इंडियन प्रीमियर लीग के 41वें मैच में मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर इशान किशन ने अपनी बल्लेबाजी से कोलकाता के गेंदबाजों पर कहर ढा दिया. महज 19 साल के किशन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 20 गेंदों में 62 रन बनाए. अपनी तूफानी पारी में किशन ने 6 छक्के और 5 चौके लगाए. किशन का स्ट्राइक रेट 295.24 रहा. (iplt20.com)
इशान किशन ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया और उन्होंने मुंबई की ओर से सबसे तेज हाफसेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने भी 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और किशन ने भी ये कारनामा कर दिखाया. (iplt20.com)
इशान किशन इस सीजन में सबसे तेज हाफसेंचुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. के एल राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और आज किशन ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. किशन के अलावा सुनील नरेन ने भी 17 गेंदों में हाफसेंचुरी जमाई थी. वैसे मौजूदा सीजन में इशान किशन सबसे कम उम्र में सबसे तेज हाफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं. (iplt20.com)
इशान किशन ने अपनी तूफानी पारी के दौरान कुल 6 छक्के लगाए. इसमें से 5 छक्के तो उन्होंने आखिरी 6 गेंदों पर लगाए. किशन ने लगातार 4 छक्के कुलदीप यादव पर मारे और इसके बाद उन्होंने सुनील नरेन पर भी लंबा सिक्स लगाया.(iplt20.com)
इशान किशन इस सीजन में मुंबई के लिए कुल 15 छक्के लगा चुके हैं. वो मुंबई के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में एविन लुइस के बराबर हैं. वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने भी 15 छक्के लगाए हैं. (iplt20.com)
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2K6K62c
No comments:
Post a Comment