व्यस्त दिनचर्या में रोज़ाना वॉक पर जाना, घंटों एक्सरसाइज के लिए समय निकालना मुश्किल होता है. ऐसी भी एक्सरसाइज़ होती हैं, जो बस कुछ मिनट करें तो स्लिम-ट्रिमबॉडी पा सकते हैं. जानिए ऐसी ही एक्सरसाइज के बारे में जिसे रोज़ाना मात्र 4 मिनट करके 1 महीने में स्लिम-ट्रिम बन सकते हैं.
शरीर घड़ से लेकर पैर तक स्ट्रेट लाइन में होना चाहिए. हिप्स पर ध्यान दें. ये न उठे हुए हो और न ही झुके हुए.
कोहनी 90 डिग्री एंगल पर बेन्ट होना चाहिए. अपने शरीर का भार फोरआर्म्स (बांह का निचला हिस्सा) और टोज़ पर दें.
दोनों पैर क़रीब रखेंगे तो ऐब्स (पेट) पर प्रेशर पड़ेगा, जिससे पेट अंदर जाएगा. अपने हिसाब से पैरों को थोड़ा-बहुत एडजस्ट कर सकती हैं. लेकिन दोनों पैरों के बीच की दूरी बहुत ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.
धीरे-धीरे सांस लें. ब्रीदिंग टेक्नीक सही होगी, तो ज़्यादा देर तक प्लैंक को होल्ड कर पाएंगे.
No comments:
Post a Comment