मुंबई के विकेटकीपर ने कोलकाता के खिलाफ 20 गेंद में 62 रन बनाए
मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर इशान किशन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ महज 20 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली. इशान किशन ने अपनी इस तेज-तर्रार पारी के दौरान 6 छक्के लगाए, जिसमें से एक सिक्स उन्होंने हेलीकॉप्टर शॉट के जरिए लगाया. कुलदीप यादव के ओवर में इशान किशन ने लगातार 4 छक्के लगाए. किशन का चौथा छक्का हेलीकॉप्टर शॉट से आया.
इशान किशन ने जैसे ही कुलदीप यादव पर चौथा सिक्स लगाया. कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उन्हें बाएं हाथ का धोनी कह दिया. दरअसल हेलीकॉप्टर शॉट धोनी का ट्रेडमार्क शॉट है जिसे अब कई बल्लेबाज लगाते हैं. इशान किशन ने भी कोलकाता के खिलाफ यही शॉट खेला. आपको बता दें इशान किशन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद धोनी से मुलाकात की थी. इस दौरान धोनी ने उन्हें कीपिंग और बल्लेबाजी के टिप्स दिए थे.
किशन का तूफान
इशान किशन ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया और उन्होंने मुंबई की ओर से सबसे तेज हाफसेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने भी 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और किशन ने भी ये कारनामा कर दिखाया.
इशान किशन इस सीजन में सबसे तेज हाफसेंचुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. के एल राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और आज किशन ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. किशन के अलावा सुनील नरेन ने भी 17 गेंदों में हाफसेंचुरी जमाई थी. वैसे मौजूदा सीजन में इशान किशन सबसे कम उम्र में सबसे तेज हाफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
इशान किशन ने जैसे ही कुलदीप यादव पर चौथा सिक्स लगाया. कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने उन्हें बाएं हाथ का धोनी कह दिया. दरअसल हेलीकॉप्टर शॉट धोनी का ट्रेडमार्क शॉट है जिसे अब कई बल्लेबाज लगाते हैं. इशान किशन ने भी कोलकाता के खिलाफ यही शॉट खेला. आपको बता दें इशान किशन ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले के बाद धोनी से मुलाकात की थी. इस दौरान धोनी ने उन्हें कीपिंग और बल्लेबाजी के टिप्स दिए थे.
किशन का तूफान
इशान किशन ने महज 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया और उन्होंने मुंबई की ओर से सबसे तेज हाफसेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. मुंबई के लिए कायरन पोलार्ड ने भी 17 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और किशन ने भी ये कारनामा कर दिखाया.
इशान किशन इस सीजन में सबसे तेज हाफसेंचुरी लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. के एल राहुल ने 14 गेंदों में अर्धशतक जमाया था और आज किशन ने 17 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. किशन के अलावा सुनील नरेन ने भी 17 गेंदों में हाफसेंचुरी जमाई थी. वैसे मौजूदा सीजन में इशान किशन सबसे कम उम्र में सबसे तेज हाफसेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज हैं.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I5J0TN
No comments:
Post a Comment