पटना : पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) के ईएनटी विभाग में अगले सत्र से डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ होगा। इसके लिए सोमवार को मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया (एमसीआइ) की टीम ने कॉलेज का निरीक्षण किया। कॉलेज का निरीक्षण अहमदाबाद मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अतुल एच. कंसारा के नेतृत्व में किया गया।
सोमवार सुबह दस बजे ही एमसीआइ की टीम पीएमसीएच पहुंच गई थी। टीम कॉलेज में दस्तक देने के बाद सीधे प्राचार्य कार्यालय पहुंची। वहां जाने के बाद कार्यालय के कर्मचारियों से ईएनटी विभाग के बारे में पूछताछ की। इसके बाद बिना किसी से कुछ बताए टीम सीधे ईएनटी विभाग में प्रवेश कर गई। वहां पर इलाजरत डॉक्टरों को टीम के सदस्यों ने बताया कि हम एमसीआइ से आए हैं। एमसीआइ का नाम सुनते ही विभाग के चिकित्सकों में हड़कंप मच गया। सबसे पहले एमसीआइ की टीम ने वार्ड का निरीक्षण किया। मरीजों के बारे में जानकारी हासिल की। पिछले पांच वर्ष के आंकड़ों को रिकॉर्ड किया। इसके बाद टीम ने विभाग में कार्यरत डॉक्टरों की डिग्री की जांच शुरू की। जांच के बाद एमसीआइ की टीम ने संतोष जाहिर किया। एमसीआइ की टीम को संतुष्ट होने पर विभाग में डिप्लोमा की पढ़ाई प्रारंभ होने की उम्मीद काफी बढ़ गई है।
पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में राज्यभर से मरीज आते हैं। यहां पर मरीजों के बेहतर इलाज के लिए डिप्लोमा कोर्स शुरू करना अनिवार्य हो गया है। उम्मीद है कि एमसीआइ की अनुमति से अगले सत्र से कोर्स प्रारंभ हो जाएगा।
from Jagran Hindi News - bihar:patna-city https://ift.tt/2roFPAm
No comments:
Post a Comment