PSEB 10th Result 2018: बोर्ड ने मेरिट लिस्ट का ऐलान कर दिया. लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है.
पंजाब बोर्ड ने दसवीं क्लास की मेरिट लिस्ट का ऐलान मंगलवार को कर दिया. दसवीं की परीक्षा में लुधियाना के गुरप्रीत सिंह ने टॉप किया है. उन्हें परीक्षा में 98 फीसदी अंक हासिल हुए हैं. गुरप्रीत ने लुधियाना के ही श्री हरिकिशन साहिब पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल से दसवीं की बोर्ड परीक्षा दी थी. मीडिया से बातचीत में गुरप्रीत ने बताया कि सीखने के लिए सेल्फ स्टडी सबसे बेस्ट है. उन्होंने आगे कहा कि आप ही खुद के लिए बेहतर शिक्षक हो सकते हैं. भविष्य में वे क्या बनना चाहते हैं इस पर गुरप्रीत ने कहा कि वे भविष्य में साइंटिस्ट बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं. टॉपर गुरप्रीत ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में बताया बारहवीं के बाद वे आईआईटी से फिजिक्स में पीएचडी करना चाहते हैं.
ये हैं पंजाब बोर्ड के दसवीं के दूसरे टॉपर्स
गुरप्रीत के बाद दूसरे नंबर पर भुतत्थ की जैसमीन कौर रहीं. जैसमीन ने 97.85 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर फतेहगढ़ साहिब की पुनीत कौर रहीं. उन्होंने 97.69 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. बात करें स्पोर्ट्स कैटेगरी में टॉपर्स की तो गुरदासपुर की श्रेया ने 98.62 परसेंट मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. दूसरा स्थान भी गुरदासपुर की ही डोली ने (97.69 परसेंट) हासिल किया है. जब कि तीसरे स्थान पर लुधियाना की अमनप्रीत कौर (97.38 पर्सेंट) रहीं.
ये हैं पंजाब बोर्ड के दसवीं के दूसरे टॉपर्स
गुरप्रीत के बाद दूसरे नंबर पर भुतत्थ की जैसमीन कौर रहीं. जैसमीन ने 97.85 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. वहीं तीसरे नंबर पर फतेहगढ़ साहिब की पुनीत कौर रहीं. उन्होंने 97.69 परसेंट मार्क्स हासिल किए हैं. बात करें स्पोर्ट्स कैटेगरी में टॉपर्स की तो गुरदासपुर की श्रेया ने 98.62 परसेंट मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. दूसरा स्थान भी गुरदासपुर की ही डोली ने (97.69 परसेंट) हासिल किया है. जब कि तीसरे स्थान पर लुधियाना की अमनप्रीत कौर (97.38 पर्सेंट) रहीं.
from Latest News करियर News18 हिंदी https://ift.tt/2jEdstE
No comments:
Post a Comment