स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 6 का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है.
Updated: May 9, 2018, 11:51 AM IST
स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस का फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 6 का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है. ग्लोबल मार्केट में यह फोन 16 मई को लॉन्च होगा और भारत में यह स्मार्टफोन 17 मई को भारत आएगा. इस फोन के फीचर को स्पेसिफीकेशन को लेकर लम्बे समय चर्चा बनी हुई है. कंपनी इस बार किन खास फीचर के साथ बाज़ार में यह फोन उतार सकती है, इसे लाकर लोगो के बीच खासी दिलचस्पी है. हालाकिं फोन की फ़ीचर को लेकर कई पहले खुलासे हो चुके है.
One Plus 6 में मिलगा एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन
टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल के सबसे बड़ी इवेंट I/0 2018 मंगलवार को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू के शॉरलाइन एम्फीथियेटर में शुरुआत की है, जहां कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android P के बारे में जानकारी दी है. गूगल लेटेस्ट OS Android P ओरियो को नेक्स्ट वर्जन है. जो कई लेटेस्ट फ़ीचर के साथ लॉन्च होगा. जानकारी के अनुसार 16 मई को लॉन्च होने वाले One Plus 6 में Android P बीटा वर्जन देखने मिलेगा.
One Plus 6 में मिलगा एंड्रॉयड का लेटेस्ट वर्जन
टेक्नोलॉजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गूगल के सबसे बड़ी इवेंट I/0 2018 मंगलवार को कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू के शॉरलाइन एम्फीथियेटर में शुरुआत की है, जहां कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android P के बारे में जानकारी दी है. गूगल लेटेस्ट OS Android P ओरियो को नेक्स्ट वर्जन है. जो कई लेटेस्ट फ़ीचर के साथ लॉन्च होगा. जानकारी के अनुसार 16 मई को लॉन्च होने वाले One Plus 6 में Android P बीटा वर्जन देखने मिलेगा.
No comments:
Post a Comment