जिंदगी में कुछ कर गुजरने की इच्छा शक्ति इंसान की सबसे बड़ी ताकत होती है. अगर आप मन लगाकर काम करें तो आपको जीवन में सफलता मिलना तय है. कुछ ऐसी ही कहानी आज हम आपको बताने जा रहे हैं. यह कहानी एक ऐसी महिला की है, जिसके पास बचपन में नहीं था रहने को घर और खाने के लिए भरपेट खाना, लेकिन वे आज हैं करोड़ों की मालकिन. चलिए आपको बताते हैं कैसे किया इन्होंने ये मुश्किल सफ़र तय-
हम बात कर रहे हैं पॉपुलर सिंगर और राइटर शानिश ट्वैन की, जिन्होंने गरीबी में गुजारी हैं अपनी मां के साथ कई रातें. 8 साल की उम्र में उन्होंने काम करना शुरू कर दिया, ताकि वे अपनी मां और छोटे भाई-बहनों का पेट भर सकेें. लेकिन आज वह बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी हैं.
म्यूजिक का शौक बना पहचान: शानिया को बचपन से गाने और म्यूजिक का शौक था. परेशानियों के बाद भी उन्होंने शौक नहीं छोड़ा. गाने से जो पैसे मिलते, उसे वह ट्रेनिंग करती थीं.
2600 करोड़ रुपए की हैं मालकिन: शानिश ट्वैन देश की टॉप सेलिंग म्यूजिक आर्टिस्ट हैं. उन्हें म्यूजिक के क्षेत्र में ग्रेमी अवार्ड सहित तमाम बड़े अवार्ड भी मिल चुके हैं. आज उनकी खुद की दौलत करीब 2600 करोड़ रुपए हो चुकी है.
बार में गाने के मिलते थे एक रात के 20 डॉलर: शानिश के पिता जल्दी गुजर गए थे, जिसकी वजह से वह कुछ दिन सौतेले पिता के साथ रहीं. गरीबी की वजह से परेशानियां बढ़ती गईं, जिसके बाद वह अपनी मां के साथ शेल्टर होम में रहने लगीं. घरवालों का पेट भरने के लिए शानिया को 8 साल की उम्र में ही बार में गाना गाना पड़ा. बार में पूरी रात के लिए उन्हें 20 डॉलर मिलते थे.
शो से मिला एल्बम बनाने का मौका: शानिया को 13 साल की उम्र में शो टॉमी हंटर शो में गाने का मौका मिला. इसके बाड एक दिन मां का साया भी उठ गया. इसके बाद से भाई-बहनों को पालने के लिए लोक रिजॉर्ट में गाना शुरू किया. वहीं, किसी की नजर शानिया पर पड़ी और उसके बाद उसकी जिंदगी बदल गई. एक मैनेजर ने उन्हें एक प्रोड्यूसर से मिलवाया और फिर शानिया को अपना पहला एलबम लॉन्च करने का मौका मिला.
पहला एलबम: शानिया का पहला एलबम 1993 में शानिया ट्वैन नाम से ही रिलीज हुआ. यह एलबम न सिर्फ कनाडा और यूएस बल्कि यूरोप में भी हिट हो गया. बस इसके बाद तो सफलता का जो सफर शुरू हुआ, वह चलता ही गया. शानिया एक मशहूर सेलिब्रिटी बन गईं.
पहले पति के अफेयर की खबरों के बाद की दूसरी शादी: शानिया कनाडा के ओंटारियो की रहने वाली हैं. उनका जन्म 1965 में हुआ था. शानिया ने पहली बार शादी 1993 में अपने प्रोड्यूसर दोस्त से की थी. इसके बाद उनके हस्बैंड के अफेयर की खबरें आने लगीं. 2010 में दोनों का डाइवोर्स हो गया. उसके बाद शानिया ने अपनी दोस्त के एक्स हस्बैंड से शादी कर ली. शानिया गाने के अलावा गिटार बजाने में भी माहिर हैं.
9 लग्जरी कार, 580 करोड़ का घर: आज शानिया के पास 9 लग्जरी कारों का कलेक्शन है, वहीं उनके पास यूएस और कनाडा में 3 बंगले हैं, जिनकी कुल कीमत 580 करोड़ रुपए है.
from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/2G0BGqV
No comments:
Post a Comment