किसी भी रिश्ते मे छोटे-मोटे झगड़े होना आमबात है और जब ये रिश्ता प्यार का हो तो कई बार इस तकरार से आपका रिश्ता और मजबूत हो जाता है. लेकिन कई बार ये झगड़े इतना बढ़ जाते हैं कि रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है. ऐसे में कई लोग अपने पार्टनर से बहुत ज्यादा प्यार तो करते हैं और उन्हे खोना भी नहीं चाहते, लेकिन गुस्से और इगो के चक्कर में सारी बात बिगड़ जाती है.
अगर आपका रिश्ता इतना प्यारा है तो फिर गलती किसी की भी हो, आप गलतफहमी दूर करने की कोशिश करें. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा तो जानिए कुछ टिप्स जो इस परेशानी को दूर करने में आपकी मदद कर सकते है.
पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा संवेदनशील और भावनात्मक होती है. जिसकी वजह से उन्हे आपकी थोड़ी सी भी कड़वी बात ज्यादा बुरी लग सकती है. इसलिए आप उनसे बात करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि किस लहज़े में आप उनसे बात कर रहे हैं.
अगर गलती आपकी है तो माफी मांगने में थोड़ी भी देर न करें. क्योंकि माफी मांगने से आपका कुछ बुरा नहीं होगा. बल्कि आपका रिश्ता सुधर जाएगा.
थोड़ा ध्यान खुदपर भी दें, कहीं वाकई आपका व्यवहार उनके प्रति रूखा तो नहीं है. कई बार आपकी बेरुखी भी रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है.
अपने पार्टनर को इस बात का एहसास दिलाएं कि वो आपके लिए स्पेशल है और आपकी जिंदगी में उनकी अहमियत बहुत ज्यादा है.
अपने पार्टनर से बात करें और जानने की कोशिश करें कि आखिर उनकी नाराजगी की क्या वजह है. हो सकता है बात करने से आपकी नाराजगी दूर हो जाए.
अगर आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी ब्रेकअप हो जाए तो दोस्ती का रिश्ता बरकरार रखें. क्योंकि कई बार थोड़े समय बाद लोगों का गुस्सा शांत हो जाता है और आपका रिश्ता फिर से पहले जैसा ही हो जाता है.
No comments:
Post a Comment