आजकल हवा में प्यार की महक है. बॉलीवुड के बाद क्रिकेट जगत में भी हटकर लव स्टोरी के किस्से सुनने को मिल रहे हैं. क्रिकेटर्स को मैदान पर देखकर शायद ही आपने सोचा होगा कि इन खिलाड़ियों के अंदर इतना रोमांटिक इंसान छुपा हुआ है. मगर इन क्रिकेटर्स की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में.
1/ 6
आजकल हवा में प्यार की महक है. बॉलीवुड के बाद क्रिकेट जगत में भी हटकर लव स्टोरी के किस्से सुनने को मिल रहे हैं. क्रिकेटर्स को मैदान पर देखकर शायद ही आपने सोचा होगा कि इन खिलाड़ियों के अंदर इतना रोमांटिक इंसान छुपा हुआ है. मगर इन क्रिकेटर्स की लव स्टोरी किसी फिल्म से कम नहीं है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटर्स की फिल्मी लव स्टोरी के बारे में.
2/ 6
वीरेंद्र सहवाग और आरती- वीरेंद्र सहवाग जब आरती से पहली बार मिलें तो वह केवल 7 साल के थे. उन्होंने 21 साल की उम्र में आरती को शादी के लिए प्रपोज किया और 2004 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए. आज वीरेंद्र और आरती के दो बेटे हैं.
3/ 6
हरभजन सिंह और गीता बसरा- क्रिकेटर हरभजन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा की लव स्टोरी भी बिल्कुल फिल्मी है. गीता और भज्जी की लव स्टोरी की शुरुआत 2007 में हुई थी, जब एक इवेंट में उन्हें कॉमन फ्रेंड ने मिलवाया. आठ साल की लव स्टोरी के बाद दोनों ने 2015 में शादी कर ली.
4/ 6
युवराज सिंह और हेजल- युवराज सिंह और हेजल की लव स्टोरी कि किस्से तो पूरे बॉलीवुड में मशहूर है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल शुरू में क्रिकेटर युवराज को इग्नोर करती थीं लेकिन युवराज ने जब हेजल से कॉफी के लिए पूछा तो हेजल ने हां तो कर दी. जब उन्होंने हेजल को शादी के लिए प्रोपज किया तो हेजल ने कहा, “तू ठीक लगता है मैं देखती हूं.” इसके बाद बी उन्होंने युवराज को शादी के लिए एक साल तक लटकाया और 2016 में दोनों ने शादी कर ली.
5/ 6
सौरव गांगुली और डोना रॉय- भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली की बात करें तो इनकी स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. डोना रॉय और सौरव गांगुली के पिता बिजनेस पार्टनर थे और बाद में हालात बिगड़ने के कारण दोस्ती एकदम दुश्मनी में बदल गई. इसके बावजूद भी दोनों को प्यार हो गया और दोनों ने परिवार से छिपकर साल 1996 में शादी कर ली. जब सबको ये बात पता चली तो सभी नाराज हुए लेकिन बाद में सभी मान गए.
6/ 6
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा- विराट और अनुष्का की लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात एक शैम्पू एड के दौरान हुई और दोनों को प्यार हो गया. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को डेट करने लगे. इसके बाद रिलेशनशिप टूटने की भी खबर आई और फिर साथ नजर आए. इन खबरों को पीछे छोड़ते हुए दोनों दिसंबर 2017 में शादी के बंधन में बंध कर एक हो गए.
from Latest News रिश्ते News18 हिंदी https://ift.tt/2KNWDZP






No comments:
Post a Comment