टीवी धारावाहिक पिया अलबेला में मेघना की शादी की तैयारी चल रही है. मेघना की मेहंदी रस्म के लिए व्यास मेंशन में खास तैयारियां की गई हैं. इस मेहंदी की सबसे खास बात ये है कि सारी तैयारियां खुद पूजा ने की हैं. इतना ही नहीं पूजा ने खुद अपने हाथों से मेघना के हाथों पर मेहंदी भी लगाई. लेकिन पूजा ये सब खुशी से नहीं कर रही. देखते हैं कैसे पूरी होगी मेहंदी की ये रस्मfrom Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2FQqwF1
No comments:
Post a Comment