बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन सोनम कपूर अब मिसेज आहूजा बन चुकी हैं. मेहंदी से लेकर रिसेप्शन तक सोनम का हर लुक सोशल मीडिया पर छाया रहा. लेकिन शादी का लुक ऐसा था जो सबकी आंखों में बस गया. डिजाइनर लहंगे के साथ सोनम ने जिस तरह की जूलरी पहनी थी वह उनके लुक को और भी खूबसूरत बना रही थी.
अनुराधा वकील के इस डिजाइनर पीस को सोशल मीडिया पर भी काफी पसंद किया गया. लेकिन इसकी कीमत के बारे में अभी कोई खबर नहीं आई है. भई अब सोनम ने पहना है तो खास ही होगा. लेकिन सोनम से पहले भी बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेज शादी पर अपने महंगे आउटफिट की वजह से चर्चा में रही हैं.
अभिषेक बच्चन से शादी कर बच्चन परिवार की बहू बनी ऐश्वर्या वे शादी पर 75 लाख रुपए की कांजीवरम साड़ी पहनी थी. इस साड़ी को नीता लुल्ला ने डिजाइन किया था. इस साड़ी पर स्वरोस्की क्रिस्टल और सोने की तार से कढ़ाई हुई थी.
अपने स्टाइल से लोगों को दीवाना बनाने वाली शिल्पा शेट्टी ने शादी पर बेहद कीमती साड़ी पहनी थी. लाल रंग की इस साड़ी को तरुण तहलानी ने डिजाइन किया था. इस पर खास नग से काम हुआ था. साड़ी के साथ उन्होंने डायमंड से जड़ी कुंदन जूलरी पहनी थी. उनका लुक आज भी सबके जहन में है. इस शानदार लुक के लिए उन्होंने 50 लाख रुपए खर्च किए थे.
पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर ने शादी पर सैफ की मां शर्मिला टैगोर का लहंगा पहना था. इसमें फेरबदल करने का काम डिजाइनर रितु कुमार ने किया था. रिसेप्शन पर करीना ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइन किया लहंगी पहना था. अपने शानदार लुक के लिए उन्होंने 50 लाख रुपए दिए थे.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की 'परी' अनुष्का शर्मा की शादी का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया गया था. पेल पिंक कलर और फ्लोरल काम वाले इस लहंगे में अनुष्का शर्मा बेहद खूबसूरत लग रही थीं. सब्यसाची के इस डिजाइनर लहंगे के लिए अनुष्का शर्मा के 30 लाख रुपए लगे थे.
मराठी रितेश देशमुख से शादी करने वाली जेनेलिया डिसूजा ने शादी इंडियन लुक अपनाया था. जेनेलिया ने शादी पर महाराष्ट्रियन स्टाइल की साड़ी पहनी थी. इस साड़ी के बॉर्डर पर सोने और कुंदन का काम हुआ था. नीता लुल्ला के इस डिजाइनर पीस की कीमत 17 लाख रुपए थी.
बंगाली ट्रेडिशन को फॉलो करते हुए बिपाशा बसु ने शादी पर लाल रंग का लहंगा पहना था. बिपाशा की वेडिंग ड्रेस सब्यसाची ने डिजाइन की थी. इस लहंगे की कीमत 4 लाख रुपए थी.
No comments:
Post a Comment