1/ 10
सोशल साइट के जरिए दोनों की मुलाकात हुई. मिलने का फैसला हुआ और दोनों ने अपनी बेस्ट तैयारी की. आमना-सामना होने पर लड़के के मुंह से निकल गया कि तुम वैसी नहीं लगती, जैसी फोटो में दिखती हो.
2/ 10
बस. उसके बाद अपनी डेट को मनाने के जतन में ही वक्त निकल गया. क्या आप भी पहली डेट पर जा रहे हैं? तो ध्यान रखें कि आपको क्या बोलने से परहेज करना है. पहली डेट एक-दूसरे को जानने का अच्छा जरिया है लेकिन पहली मुलाकात में कई बातें अनकही ही रहें तो ठीक है. रिश्ते में मजबूती आने के बाद भी बहुत कुछ कहा-सुना जा सकता है. जानें, क्या हैं वे बातें.
4/ 10
मैंने तुम्हारे बारे में काफी रिसर्च किया. तुम्हारे दोस्तों को भी फ्रैंड रिक्वेस्ट भेजी ताकि ज्यादा जान सकूं.
9/ 10
तुम्हारे कितने ब्वॉयफ्रैंड रह चुके हैं? मैं अपने सारे एक्स से अब भी टच में हूं लेकिन हम सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
from Latest News रिश्ते News18 हिंदी https://ift.tt/2KPTzMH
No comments:
Post a Comment