दिन में हुई इस खिलाड़ी के घर में मौत, शाम को टीम के लिए खेला मैच और कर दिया कमाल - E NEWS

E NEWS

Todays News Website Brings You The Latest Hindi/English Breaking News Studios In India. Stay Tuned To The Latest News Stories From India And The World.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, 10 May 2018

दिन में हुई इस खिलाड़ी के घर में मौत, शाम को टीम के लिए खेला मैच और कर दिया कमाल

एंड्र्यू टाय ने राजस्थान के खिलाफ झटके 4 विकेट, पर्पल कैप भी हासिल की.

दिन में हुई इस खिलाड़ी के घर में मौत, शाम को टीम के लिए खेला मैच और कर दिया कमाल
दिन में हुई इस खिलाड़ी के घर में मौत, शाम को टीम के लिए खेला मैच और कर दिया कमाल (iplt20.com)
Anoop Dev Singh | News18Hindi
Updated: May 9, 2018, 1:49 PM IST
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने 4 विकेट झटके. टाय की गजब गेंदबाजी के बदौलत ही एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही राजस्थान की टीम को महज 158 रनों पर रोक दिया. राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लेते ही टाय के आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा 16 विकेट हो गए और उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज गई. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टाय की आंखों में आंसू थे.

पर्पल कैप पहनते ही एंड्र्यू टाय फूट-फूटकर रो पड़े. दरअसल आज(मंगलवार) दोपहर ही उनकी दादी का निधन हुआ था और इसके बावजूद वो शाम के मैच में खेले. दादी की मौत के गम के बीच टाय ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर 4 विकेट लिए और अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी मां को समर्पित किया.

टाय ने कहा, 'मेरे लिए ये बहुत मुश्किल दिन है. आज मेरी दादीमां गुजर गई. मैं अपने इस प्रदर्शन को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.' आपको बता दें टाय को 7.20 करोड़ की बड़ी कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है. टाय के पास कई तरह की गेंद डालने का हुनर है. टाय के मुताबिक वो 10 से 15 तरह की गेंद डाल सकते हैं, जिस वजह से उन्हें खेलना बेहद मुश्किल रहता है.
आपको बता दें एंड्र्यू टाय क्रिकेटर से पहले लकड़ी के फ्लोर बनाने वाले थे, लेकिन अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने बतौर टी20 स्पेशलिस्ट दुनिया में अपना नाम किया और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली. पिछले सीजन में टाय गुजरात लायंस के लिए खेले थे और उन्होंने 6 मैच में 12 विकेट लिए थे. हालांकि कंधे में चोट के चलते वो बाहर हो गए थे..

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IlZ6fw

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages