एंड्र्यू टाय ने राजस्थान के खिलाफ झटके 4 विकेट, पर्पल कैप भी हासिल की.
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने 4 विकेट झटके. टाय की गजब गेंदबाजी के बदौलत ही एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही राजस्थान की टीम को महज 158 रनों पर रोक दिया. राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लेते ही टाय के आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा 16 विकेट हो गए और उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज गई. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टाय की आंखों में आंसू थे.
पर्पल कैप पहनते ही एंड्र्यू टाय फूट-फूटकर रो पड़े. दरअसल आज(मंगलवार) दोपहर ही उनकी दादी का निधन हुआ था और इसके बावजूद वो शाम के मैच में खेले. दादी की मौत के गम के बीच टाय ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर 4 विकेट लिए और अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी मां को समर्पित किया.
टाय ने कहा, 'मेरे लिए ये बहुत मुश्किल दिन है. आज मेरी दादीमां गुजर गई. मैं अपने इस प्रदर्शन को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.' आपको बता दें टाय को 7.20 करोड़ की बड़ी कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है. टाय के पास कई तरह की गेंद डालने का हुनर है. टाय के मुताबिक वो 10 से 15 तरह की गेंद डाल सकते हैं, जिस वजह से उन्हें खेलना बेहद मुश्किल रहता है.
पर्पल कैप पहनते ही एंड्र्यू टाय फूट-फूटकर रो पड़े. दरअसल आज(मंगलवार) दोपहर ही उनकी दादी का निधन हुआ था और इसके बावजूद वो शाम के मैच में खेले. दादी की मौत के गम के बीच टाय ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर 4 विकेट लिए और अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी मां को समर्पित किया.
टाय ने कहा, 'मेरे लिए ये बहुत मुश्किल दिन है. आज मेरी दादीमां गुजर गई. मैं अपने इस प्रदर्शन को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.' आपको बता दें टाय को 7.20 करोड़ की बड़ी कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है. टाय के पास कई तरह की गेंद डालने का हुनर है. टाय के मुताबिक वो 10 से 15 तरह की गेंद डाल सकते हैं, जिस वजह से उन्हें खेलना बेहद मुश्किल रहता है.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2IlZ6fw
No comments:
Post a Comment