आईपीएल में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से होगा. पिछले तीन साल से मुंबई से हार रही कोलकाता के सामने मुंबई से पार पाना आसान नहीं होगा. कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक सामने इस अहम मुकाबले में पांच बड़ी चुनौतियों से पार पाना होगा. All Photo (PTI)
कोलकाता में होने वाले इस मुकाबले में मेजबान टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती सूर्यकुमार यादव से पार पाना होगी. पिछले मैच में 59 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल सूर्यकुमार ने मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी.
हार्दिक और क्रुणाल पांड्या ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में मुंबई की जीत में अहम रोल अदा किया था. हार्दिक ने 35 रन बनाने के अलावा दो विकेट लिए थे. वहीं, क्रुणाल ने निर्णायक अंतिम ओवर में कार्तिक को जीत के लिए जरूरी रन बनाने से रोक दिया था. भाइयों का ये फॉर्म कार्तिक के लिए अच्छा संकेत नहीं है.
कोलकाता की टीम के युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी चोटिल हैं. ऐसे में कार्तिक को अब प्रसिद्धि कृष्णा पर भरोसा जताना होगा.
कप्तान कार्तिक ने बल्ले से नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. वह अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं. इसमें नीतीश राणा और आंद्रे रसेल के साथ-साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और क्रिस लिन के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा 1127 दिनों से आईपीएल में कोलकाता ने मुंबई को हराया नहीं है. ऐसे में उनके सामने इस इतिहास को भी बदलने की चुनौती होगी.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2FYRme4
No comments:
Post a Comment