1/ 7
दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल्स में से एक कान फेस्टिवल की शुरुआत हो चुकी है. हर साल इस फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भारतीय सितारों की मौजूदगी और उनकी ड्रेस दुनिया भर में चर्चा का विषय बनती है. इस साल भी मसला अलग नहीं है. बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने जब कान के रेड कार्पेट पर एंट्री ली, तो सुर्खियां उनके साथ-साथ चलने लगीं. हैरानी की बात ये रही कि ज्यादातर अभिनेत्रियां जहां कान के रेड कार्पेट पर गाउन पहनने को तरजीह देती हैं, वहीं कंगना ने भारतीय परिधान साड़ी पहनकर एंट्री ली.देखिए उनकी तस्वीरें-
Cannes Film Festival 2018 : सोशल मीडिया पर छाया दीपिका पादुकोण का ट्रांसपेरेंट गाउन
कान फिल्म फेस्टिवल 2018 में बॉलीवुड अभिनेत्रियों के लुक की चर्चा जारी है. 71वें कान फेस्टिवल में रेड कार्पेट लुक से फिलहाल सुर्खियां बटोर रही हैं दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत
1/ 7
हर साल की तरह इस साल भी कान फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड ब्यूटीज का जलवा बरकरार है. जहां कान के रेड कार्पेट पर अब भी ऐश्वर्या राय और सोनम कपूर का इंतजार हो रहा है, वहीं दीपिका पादुकोण, हुमा कुरैशी, कंगना रनौत और मल्लिका शेरावत की दमदार मौजूदगी सुर्खियां बटोर रही है. दीपिका और मल्लिका जहां पहले भी कान फेस्टिवल का हिस्सा रह चुकी हैं, वहीं हुमा औऱ कंगना का ये पहला अऩुभव है. देखते हैं इनकी तस्वीरें-
2/ 7
दीपिका बीते तीन दिन से अपने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग लुक्स की फोटोज शेयर कर रही थीं. आखिर उन्होंने अपने रेड कार्पेट लुक से परदा उठाया और सामने आई उनकी ये खूबसूरत व्हाइट ड्रेस.
3/ 7
इस फेस्टिवल में दीपिका का ये दूसरा साल. बीते साल उनकी ड्रेस को इतना पसंद नहीं किया गया था. वह फैशन ब्रांड लोरियल की ब्रांड एंबेसडर के तौर पर फेस्टिवल में शिरकत कर रही हैं.
4/ 7
इस लुक की फोटो शेयर करते हुए दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है- “ready to rock and roll…#Cannes2018.”
5/ 7
कंगना रनौत भी कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शियर गाउन पहनकर पहुंचीं. इस गाउन को जुहैर मुराद ने डिजाइन किया है. इससे पहले ब्लैक साड़ी में उनकी तस्वीरें सामने आई थीं.
6/ 7
मल्लिका शेरावत भी कई सालों से कान फेस्टिवल का हिस्सा बनती रही हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- On my way to the red carpet, thank you @tonywardcouture for the most gorgeous gown @piaget for fine jewels @ferragamo
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2Kc1zqi
No comments:
Post a Comment