Gujarat Board Result 2018: GSEB Class 12th Result 2018 की साइंस स्ट्रीम के नतीजों का ऐलान गुरुवार सुबह 9 बजे किया जाएगा. GSEB.org पर चेक करने के लिए ये स्टेप्स अपनाएं.
GUJCET 2018 के रिजल्ट 10 मई यानी गुरुवार को जारी किए जाएंगे. गुजरात बोर्ड ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इस बात की पुष्टि की है कि गुरुवार को GSEB Class 12th Science Stream के रिजल्ट सुबह 9 बजे जारी किए जाएंगे. स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुजरात स्कूल एजुकेशन बोर्ड 10 मई को केवल बारहवीं के साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा करेगा. दसवीं के रिजल्ट 25 मई को जारी किए जाएंगे.
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org के अलावा दूसरे वेबसाइट्स जैसे examresults.net और indiaresults.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें करीब 18 लाख स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. GSHSEB या GSEB के बोर्ड एग्जाम्स 12 मार्च से शुरू हुए थे.
पिछले साल गुजरात बोर्ड ने 11 मई को 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की थी. साल 2017 में गुजरात बोर्ड का पास परसेंट 81.89 फीसदी था. इसके अलावा दसवीं क्लास के नतीजों का ऐलान 29 मई को किया गया था. दसवीं का पास परसेंट 68.24 फीसदी था. दसवीं में 73.33 प्रतिशित लड़कियां पास हुए थीं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.69 फीसदी था.
स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट gseb.org के अलावा दूसरे वेबसाइट्स जैसे examresults.net और indiaresults.com पर जाकर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बता दें करीब 18 लाख स्टूडेंट्स गुजरात बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. GSHSEB या GSEB के बोर्ड एग्जाम्स 12 मार्च से शुरू हुए थे.
पिछले साल गुजरात बोर्ड ने 11 मई को 12वीं साइंस स्ट्रीम के रिजल्ट की घोषणा की थी. साल 2017 में गुजरात बोर्ड का पास परसेंट 81.89 फीसदी था. इसके अलावा दसवीं क्लास के नतीजों का ऐलान 29 मई को किया गया था. दसवीं का पास परसेंट 68.24 फीसदी था. दसवीं में 73.33 प्रतिशित लड़कियां पास हुए थीं जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 64.69 फीसदी था.
from Latest News करियर News18 हिंदी https://ift.tt/2G28ksg
No comments:
Post a Comment