IPL-2018: फिर हारी कोहली की सेना, हैदराबाद की प्‍लेऑफ बर्थ पक्‍की - E NEWS

E NEWS

Todays News Website Brings You The Latest Hindi/English Breaking News Studios In India. Stay Tuned To The Latest News Stories From India And The World.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Tuesday, 8 May 2018

IPL-2018: फिर हारी कोहली की सेना, हैदराबाद की प्‍लेऑफ बर्थ पक्‍की

हैदराबाद की यह 10 मैचों में आठवीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं. प्‍लेऑफ में उसकी जीत तय हो गई है.

IPL-2018: फिर हारी कोहली की सेना, हैदराबाद की प्‍लेऑफ बर्थ पक्‍की
(Photo: BCCI)
आईएएनएस
Updated: May 8, 2018, 12:03 AM IST
सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को आईपीएल के 11वें संस्करण में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच रनों से हरा दिया. बैंगलोर के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया था. लेकिन उसके बल्लेबाज इस आसान से लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए और 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 141 रन ही बना सके.

आरसीबी के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. कोलिन डी ग्रान्‍होम ने 33 और मनदीप सिंह ने नाबाद 21 रन बनाए.  हैदराबाद की यह 10 मैचों में आठवीं जीत है और उसके 16 अंक हो गए हैं. प्‍लेऑफ में उसकी जीत तय हो गई है. वहीं बैंगलोर की यह 10 मैचों में सातवीं हार है और उसका सफर लगभग खत्‍म हो चुका है हालांकि चार मैच लगातार जीतने पर उसके पास प्‍लेऑफ में जाने का मौका होगा.

इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाजों ने सनराजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में 146 रनों पर समेट दिया. बैंगलोर के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाए रखा. मेजबान टीम का आखिरी विकेट पारी की आखिरी गेंद पर गिरा. हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. आखिरी चार ओवरों में टीम सिर्फ 34 रन जोड़ पाई जबकि छह विकेट खो बैठी.

एलेक्स हेल्स (5) इस मैच में अपना बल्ला नहीं चमका पाए और 15 के कुल स्कोर पर टिम साउदी की बेहतरीन इनस्विंग पर बोल्ड हो गए. मोहम्मद सिराज ने शिखर धवन (13) को 38 के कुल स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 10 रन बाद मनीष पांडे (5) को युजवेंद्र चहल ने अपना शिकार बनाया.

48 रनों के कुल स्कोर पर अपने तीन विकेट खो चुकी हैदराबाद को कप्तान विलियमसन और हरफनमौला खिलाड़ी शाकिब अल हसन (35) ने संकट से निकाला और चौथे विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की. उमेश की गेंद पर एक और बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में विलियमसन 112 के कुल स्कोर पर सीमा रेखा के पास मनन वोहरा के हाथों लपके गए. उन्होंने अपनी पारी में 39 गेंदों का सामना किया और पांच चौकों के अलावा दो छक्के लगाए.

विलियसमन के जाने के बाद शाकिब भी साउदी का शिकार बन 124 के कुल स्कोर पर आउट हो गए. अंत में यूसुफ पठान से तेजी से रन बटोरने की उम्मीद थी, लेकिन वह सात गेंदों में दो चौकों की मदद से 12 रन ही बना सके. बेंगलोर के लिए टिम साउदी और मोहम्मद सिराज ने तीन-तीन विकेट लिए.

from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2rsNrRH

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages