आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खराब प्रदर्शन के बीच तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की इस्टाग्राम पर शेयर की गई एक तस्वीर ने सभी क्रिकेट फैंस को भावुक कर दिया.
यह तस्वीर मोहम्मद सिराज के घर की है, जहां विराट कोहली अपनी टीम के कुछ सदस्यों के साथ डिनर के लिए पहुंचे थे. इस तस्वीर में वह विराट के गले मिलते हुए दिख रहे हैं.
सिराज ने फोटो के साथ कैप्शन शेयर करते हुए लिखा, 'आपका धन्यवाद वीके भैया. मेरी लाइफ का सबसे बेस्ट गिफ्ट.
सिराज ने एक अन्य तस्वीर परिवार के साथ शेयर की है. इस तस्वीर में विराट के अलावा आरसीबी के कई प्लेयर नजर आ रहे हैं.
दरअसल, बैंगलोर की टीम सिराज के गृहनगर हैदराबाद में सनराइजर्स के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान कुछ वक्त निकालकर विराट और टीम के सदस्य सिराज के घर पहुंचे थे.
सिराज ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर तीन विकेट लिए थे. हालांकि, उनकी टीम पांच रनों से यह मुकाबला हार गई थी. मोहम्मद सिराज बेहद गरीब परिवार से आकर आईपीएल के जरिए करोड़पति बनने वाला गेंदबाज हैं.
ऑटो चालक के बेटे मोहम्मद सिराज की जिंदगी में पहला अहम मोड आईपीएल नीलामी के दौरान आया, जब आईपीएल के 10वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 2.6 करोड़ का दांव लगाकर खरीदा था.
पिता मोहम्मद गौस ने कभी आर्थिक तंगी को बेटे के क्रिकेटर बनने के सपने के आड़े नहीं आने दिया.
पिता ने तमाम दिक्कतों के बावजूद ऑटो चलाकर बेटे के लिए क्रिकेट की महंगी से महंगी किट का इंतजाम किया.
गरीबी को बेहद नजदीक से देखने वाले मोहम्मद सिराज क्रिकेट में अचानक ऊंचाईयों को छूने के बावजूद जमीन से जुड़े रहे.
वह अपने घर के आसपास जरूरतमंद बच्चों को फ्री में क्रिकेट की कोचिंग देते हैं.
आईपीएल में करोड़ों रुपए हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी जिंदगी का एक राज खोला था. उन्होंने बताया था कि ये रकम तो उनके लिए बहुत बड़ी है. उन्हें तो अपने क्रिकेट करियर में पहला इनाम 500 रुपए मिला था.
सिराज ने कहा था, 'क्लब का मैच था और मेरे मामा टीम के कप्तान थे. मैंने 25 ओवर के मैच में 20 रन देकर 9 विकेट लिए. मेरे मामा इतने खुश हुए कि उन्होंने मुझे इनाम के रूप में 500 रुपए दिए थे.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2I80OOf
No comments:
Post a Comment