अचार बनाने या फिर खाने की किसी चीज को प्रिजर्व करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सिरके के और भी कई लाभ हैं.
सिरके का इस्तेमाल हर घर में खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए ही किया जाता है या फिर अचार बनाने में किया जाता है. आजकल कुछ लोग इसका उपयोग सौंदर्य के लिए भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सारी चीजों के अलावा सिरका हमारे और भी काम आता है. तो चलिए जानते हैं सिरके के कुछ ऐसे ही इस्तेमाल, जो रोजमर्रा की जिंदगी में आपकी मदद कर सकते हैं.
*गर्मी में हिचकियां ज्यादा आती हैं. ऐसे में सिरका आपकी मदद कर सकता है. एक छोटा चम्मच सिरका पीकर थोड़ा सा गुनगुना पानी पी लें. इससे हिचकी बंद हो जाएगी.
*कपड़ों पर कई बार पसीने का या कोई और दाग लग जाता है. दाग वाली जगह पर सिरका डालें और पांच मिनट बाद उसे रगड़कर धोएं. इससे दाग आसानी से निकल जाएगा.
*अंडे उबालते हुए कई बार टूट जाते हैं, इससे बचने के लिए पानी में सिरका डालकर उबालें. अंडा बिल्कुल नहीं टूटेगा.
*मौसम बदलने पर गले में खराश आ जाती हो तो सेब के सिरके को गर्म पानी के साथ पिएं. तुरंत राहत मिलेगी.
*लगातार खड़े रहने या ज्यादा शारीरिक मेहनत से मांसपेशियों में दर्द होता है. सिरके से मालिश करना दर्द कम करता है.
*हेयर केयर के लिए भी सिरका अच्छा प्रोडक्ट है. बालों को शैंपू करने के बाद एक कप पानी में दो बड़े चम्मच सिरका मिलाएं और बालों की मसाज करें, चमक आ जाएगी.
*गर्मी में हिचकियां ज्यादा आती हैं. ऐसे में सिरका आपकी मदद कर सकता है. एक छोटा चम्मच सिरका पीकर थोड़ा सा गुनगुना पानी पी लें. इससे हिचकी बंद हो जाएगी.
*कपड़ों पर कई बार पसीने का या कोई और दाग लग जाता है. दाग वाली जगह पर सिरका डालें और पांच मिनट बाद उसे रगड़कर धोएं. इससे दाग आसानी से निकल जाएगा.
*अंडे उबालते हुए कई बार टूट जाते हैं, इससे बचने के लिए पानी में सिरका डालकर उबालें. अंडा बिल्कुल नहीं टूटेगा.
*मौसम बदलने पर गले में खराश आ जाती हो तो सेब के सिरके को गर्म पानी के साथ पिएं. तुरंत राहत मिलेगी.
*लगातार खड़े रहने या ज्यादा शारीरिक मेहनत से मांसपेशियों में दर्द होता है. सिरके से मालिश करना दर्द कम करता है.
*हेयर केयर के लिए भी सिरका अच्छा प्रोडक्ट है. बालों को शैंपू करने के बाद एक कप पानी में दो बड़े चम्मच सिरका मिलाएं और बालों की मसाज करें, चमक आ जाएगी.
from Latest News वेलनेस News18 हिंदी https://ift.tt/2IaDuPG
No comments:
Post a Comment