इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबतक जबर्दस्त प्रदर्शन किया है. हैदराबाद ने 10 में से 8 मैच जीते हैं और वो 16 अंकों के साथ टॉप पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं इतने शानदार खेल के बावजद सनराइजर्स हैदराबाद अब भी सुरक्षित नहीं है. हैदराबाद की टीम अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक सकती है. आइए बताते हैं कैसे?(iplt20.com)
सनराइजर्स हैदराबाद अगर अपने बचे हुए चारों मैच हार जाती है और मुंबई इंडियंस या राजस्थान अपने चारों मैच जीत जाती है तो हैदराबाद के बाहर होने का खतरा है. (iplt20.com)
इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स हैदराबाद को हरा देती है और किंग्स इलेवन पंजाब से चेन्नई मैच हार जाती है. साथ ही केकेआर अगर मुंबई इंडियंस से हार जाती है लेकिन पंजाब, राजस्थान और हैदराबाद को हरा देती है तो भी विलियमसन की टीम बाहर हो सकती है. (iplt20.com)
अगर किंग्स इलेवन पंजाब चेन्नई और बैंगलोर को हरा देती है लेकिन केकेआर और मुंबई इंडियंस से हार जाती है तो सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट कम हो जाएगा और वो आईपीएल से बाहर भी हो सकती है. (iplt20.com)
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2rsSdzf
No comments:
Post a Comment