हैदराबाद ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं और आठ जीते हैं. उसे दो मैचों में हार मिली है और इन दोनों में उसे लक्ष्य का पीछा करते हुए शिकस्त मिली.
आईपीएल के सीजन 11 में सनराइजर्स हैदराबाद अपनी गेंदबाजी के चलते टॉप पर विराजमान है. विपक्षी टीमें इस टीम के सामने मामूली से लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पा रही हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 118 रन तो पंजाब की टीम 132 रन नहीं बना सकी. हैदराबाद ने अभी तक 10 मुकाबले खेले हैं और आठ जीते हैं. उसे दो मैचों में हार मिली है और इन दोनों में उसे लक्ष्य का पीछा करते हुए शिकस्त मिली. लेकिन टीम ने चार मैच लक्ष्य का बचाव करते हुए जीते हैं और इन चारों में उसने 151 और उससे छोटे स्कोर का बचाव किया है. इसके बाद टीम के कप्तान केन विलियमसन से एक ही सवाल पूछा जा रहा है, 'आपकी टीम कौनसा स्कोर डिफेंड नहीं कर पाएगी?'
भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, शाकिब अल हसन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा ने विपक्षी टीमों के बड़े से बड़े बल्लेबाज को रन बनाने के लिए तरसा दिया. इसके बाद बड़ी आसानी से उनका शिकार कर उनकी जीत की हसरतें हवा कर दीं.
मिडिल ओवर्स में सुखा दिए रन
आंकड़े बताते हैं कि हैदराबाद के गेंदबाजों ने पावरप्ले और स्लॉग ओवर्स के बीच रनों को एकदम सुखा दिया है. जिन मैचों में हैदराबाद जीती है उनमें छठे ओवर से लेकर 16वें ओवर के बीच कोई भी टीम 62 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है. साथ ही जमकर विकेट भी गिरे हैं. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद ने मिडिल ओवर्स में 44 रन दिए और पांच विकेट लिए.
इसके बाद मुंबई के खिलाफ 62 रन और चार विकेट, कोलकाता के खिलाफ 41 रन और चार विकेट, मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में 59 रन और छह विकेट, पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 41 रन और सात विकेट, राजस्थान के खिलाफ दूसरे मैच में 24 रन और तीन विकेट, दिल्ली के खिलाफ 20 रन और दो विकेट, बैंगलोर के खिलाफ 24 रन और चार विकेट.
जिसने रन मारे वो बनी विजेता
इन 11 ओवर(6-16 ओवर) में हैदराबाद के खिलाफ जिस टीम ने रन बटोरे हैं उसे जीत मिली है. चेन्नई और पंजाब की टीम इसका उदाहरण है. चेन्नई ने इन ओवर्स में एक विकेट गंवाकर 116 और पंजाब ने दो विकेट खोकर 113 रन बनाए थे. दोनों टीमें विजयी रही थी.
पर्पल कैप में बड़ी दावेदारी
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट) की दौड़ में हैदराबाद के दो गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और राशिद खान शामिल हैं. दोनों 13-13 विकेट ले चुके हैं और इकॉनोमी सात रन प्रति ओवर से जरा सी ऊपर है. इनके अलावा शाकिब अल हसन 10 विकेट लेकर 12वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें
22 करोड़ में बिके थे ये 2 खिलाड़ी, एक अर्श तो दूसरा फर्श पर
इस 'गुमनाम' नायक की वजह से सनराइजर्स के सामने ढेर हो रही हैं सभी टीमें
भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, राशिद खान, शाकिब अल हसन, बासिल थंपी, संदीप शर्मा ने विपक्षी टीमों के बड़े से बड़े बल्लेबाज को रन बनाने के लिए तरसा दिया. इसके बाद बड़ी आसानी से उनका शिकार कर उनकी जीत की हसरतें हवा कर दीं.
भुवनेश्वर कुमार और बिली स्टेनलेक के चोट के चलते बाहर होने के बाद माना जा रहा था अब हैदराबाद के लिए इन दोनों की जगह भर पाना बड़ी चुनौती होगी. लेकिन संदीप शर्मा और बासिल थंपी ने बेहतरीन तरीके से दोनों की जगह भरी हैं.
मिडिल ओवर्स में सुखा दिए रन
आंकड़े बताते हैं कि हैदराबाद के गेंदबाजों ने पावरप्ले और स्लॉग ओवर्स के बीच रनों को एकदम सुखा दिया है. जिन मैचों में हैदराबाद जीती है उनमें छठे ओवर से लेकर 16वें ओवर के बीच कोई भी टीम 62 से ज्यादा रन नहीं बना पाई है. साथ ही जमकर विकेट भी गिरे हैं. टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद ने मिडिल ओवर्स में 44 रन दिए और पांच विकेट लिए.
इसके बाद मुंबई के खिलाफ 62 रन और चार विकेट, कोलकाता के खिलाफ 41 रन और चार विकेट, मुंबई के खिलाफ दूसरे मैच में 59 रन और छह विकेट, पंजाब के खिलाफ दूसरे मैच में 41 रन और सात विकेट, राजस्थान के खिलाफ दूसरे मैच में 24 रन और तीन विकेट, दिल्ली के खिलाफ 20 रन और दो विकेट, बैंगलोर के खिलाफ 24 रन और चार विकेट.
जिसने रन मारे वो बनी विजेता
इन 11 ओवर(6-16 ओवर) में हैदराबाद के खिलाफ जिस टीम ने रन बटोरे हैं उसे जीत मिली है. चेन्नई और पंजाब की टीम इसका उदाहरण है. चेन्नई ने इन ओवर्स में एक विकेट गंवाकर 116 और पंजाब ने दो विकेट खोकर 113 रन बनाए थे. दोनों टीमें विजयी रही थी.
हैदराबाद की गेंदबाजी का मजबूत प्रमाण यह भी है कि पावरप्ले के पहले पांच ओवर में भी कोई टीम 10 की रनरेट हासिल नहीं कर पाई है.
पर्पल कैप में बड़ी दावेदारी
पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट) की दौड़ में हैदराबाद के दो गेंदबाज सिद्धार्थ कौल और राशिद खान शामिल हैं. दोनों 13-13 विकेट ले चुके हैं और इकॉनोमी सात रन प्रति ओवर से जरा सी ऊपर है. इनके अलावा शाकिब अल हसन 10 विकेट लेकर 12वें नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें
22 करोड़ में बिके थे ये 2 खिलाड़ी, एक अर्श तो दूसरा फर्श पर
इस 'गुमनाम' नायक की वजह से सनराइजर्स के सामने ढेर हो रही हैं सभी टीमें
hindi.news18.com पर UP Board Result 2018 देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़ Hindi News अपडेट्स. Sports News in Hindi यहां देखें.
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़ Hindi News अपडेट्स. Sports News in Hindi यहां देखें.
दिन में हुई इस खिलाड़ी के घर में मौत, शाम को टीम के लिए खेला मैच और कर दिया कमाल
जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज एंड्र्यू टाय ने 4 विकेट झटके. टाय की गजब गेंदबाजी के बदौलत ही एक समय बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही राजस्थान की टीम को महज 158 रनों पर रोक दिया. राजस्थान के खिलाफ 4 विकेट लेते ही टाय के आईपीएल 2018 में सबसे ज्यादा 16 विकेट हो गए और उनके सिर पर पर्पल कैप भी सज गई. लेकिन इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद भी टाय की आंखों में आंसू थे.
पर्पल कैप पहनते ही एंड्र्यू टाय फूट-फूटकर रो पड़े. दरअसल आज(मंगलवार) दोपहर ही उनकी दादी का निधन हुआ था और इसके बावजूद वो शाम के मैच में खेले. दादी की मौत के गम के बीच टाय ने जबर्दस्त प्रदर्शन कर 4 विकेट लिए और अपने इस प्रदर्शन को अपनी दादी मां को समर्पित किया.
टाय ने कहा, 'मेरे लिए ये बहुत मुश्किल दिन है. आज मेरी दादीमां गुजर गई. मैं अपने इस प्रदर्शन को उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.' आपको बता दें टाय को 7.20 करोड़ की बड़ी कीमत पर किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा है. टाय के पास कई तरह की गेंद डालने का हुनर है. टाय के मुताबिक वो 10 से 15 तरह की गेंद डाल सकते हैं, जिस वजह से उन्हें खेलना बेहद मुश्किल रहता है.
आपको बता दें एंड्र्यू टाय क्रिकेटर से पहले लकड़ी के फ्लोर बनाने वाले थे, लेकिन अपने टैलेंट के दम पर उन्होंने बतौर टी20 स्पेशलिस्ट दुनिया में अपना नाम किया और उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी जगह मिली. पिछले सीजन में टाय गुजरात लायंस के लिए खेले थे और उन्होंने 6 मैच में 12 विकेट लिए थे. हालांकि कंधे में चोट के चलते वो बाहर हो गए थे.
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़Hindi News अपडेट्स. Sports News in Hindi यहां देखें.
रोहित शर्मा की टेस्ट टीम से छुट्टी, इस वजह से मिला प्रिटी के फेवरेट प्लेयर को मौका
बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने कहा कि उनकी समिति ने सोचा कि लंबे प्रारूप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे रोहित शर्मा की जगह यह टेस्ट टीम में करुण नायर को वापसी कराने का ‘सर्वश्रेष्ठ मौका’ है.
आईपीएल में प्रिटी जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के फेवरेट प्लेयर करुण ने रणजी ट्राफी में कर्नाटक की ओर से 600 से अधिक रन बनाकर भारतीय टीम में वापसी की जबकि सीमित ओवरों के उप कप्तान रोहित शर्मा को लंबे प्रारूप में विदेशी सरजमीं पर प्रदर्शन में निरंतरता की कमी का खामियाजा भुगतना पड़ा.
टेस्ट टीम में रोहित को जगह नहीं देने के बारे में पूछने पर प्रसाद ने कहा , ‘‘यह करुण को मौका देने का हमारे पास सर्वश्रेष्ठ मौका था क्योंकि वह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है. ’’
भारत 'ए' टीम में किसी सीनियर भारतीय खिलाड़ी को जगह नहीं दी गई है और प्रसाद ने कहा कि मुरली विजय, रिद्धिमान साहा और मोहम्मद शमी वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ चार दिवसीय ‘टेस्ट ’ खेलेंगे और फिर एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच में भी हिस्सा लेंगे.
प्रसाद ने कहा , ‘‘ हमने चर्चा की. विराट, रवि और राहुल के साथ बैठक हुई. साहा, विजय और शमी जैसे टेस्ट विशेषज्ञ वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ भारत 'ए' के तीसरे टेस्ट में हिस्सा लेंगे, इसके बाद एसेक्स के खिलाफ अभ्यास मैच और फिर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट खेलेंगे.’’
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़Hindi News अपडेट्स. Sports News in Hindi यहां देखें.
100 फीसदी फिट नहीं है शाहरुख का ये प्लेयर, कहा- जल्दी ही बड़ा धमाका करूंगा
आस्ट्रेलिया के आगामी एक दिवसीय दौरे के लिये टीम में जगह नहीं बना सके क्रिस लिन ने कहा कि वह भले ही शत प्रतिशत फिट नहीं है लेकिन खुलकर बल्लेबाजी करके अपेक्षाओं पर खरे उतर रहे हैं.
कंधे की चोट से जूझ रहे लिन को आगामी श्रृंखलाओं के लिये ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल नहीं किया गया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स के इस सलामी बल्लेबाज ने हालांकि आईपीएल में 133.81 के स्ट्राइक रेट से 277 रन बनाये हैं.
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं थोड़ा नर्वस था और आशंकित भी. लेकिन अब खुलकर खेल रहा हूं और पिछली दो पारियों में इसकी झलक मिली है . ’’
उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सौ प्रतिशत फिट नहीं हूं. मेरे लिये बल्लेबाजी कोई मसला नहीं है. मैदान पर मैं उस पोजिशन पर फील्डिंग नहीं कर रहा हूं जहां करना चाहता हूं. बल्लेबाजी मेरी प्राथमिकता है और जल्दी ही बड़ी पारी खेलूंगा.
आईपीएल में बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है. कोलकाता के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले के साथ नियमित रूप से अच्छा प्रदर्शन जारी रखा है. वह अन्य बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करते देखना चाहते हैं. इसमें नीतीश राणा और आंद्रे रसैल के साथ-साथ युवा बल्लेबाज शुभम गिल और क्रिस लिन के नाम शामिल हैं.
IBN Khabar, IBN7 और ETV News अब है News18 Hindi. सबसे सटीक और सबसे तेज़Hindi News अपडेट्स. Sports News in Hindi यहां देखें.
टीम इंडिया में चयन से खुश था इस क्रिकेटर का पूरा परिवार, फिर हुआ ये बड़ा हादसा
शार्दुल ठाकुर आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे हैं. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने उन्हें दो करोड़ 60 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है.
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे मुंबई के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के माता-पिता एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. मंगलवार शाम को ही शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम में शामिल किया गया था.
जानकारी के अनुसार, मुंबई से सटे पालघर जिले में शार्दुल के पिता नरेंद्र ठाकुर और मां हंसा ठाकुर बाइक पर जा रहे थे, सड़क किनारे उनकी बाइक अचानक असंतुलित होकर फिसल गई. बाइक की रफ्तार तेज होने की शार्दुल के माता-पिता को चोटें आईं हैं. स्थानीय पुलिस ने दोनों को धवले अस्पताल में भर्ती किया है.
शार्दुल ठाकुर आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपर किंग्स से खेल रहे हैं. चेन्नई फ्रेंचाइजी ने उन्हें दो करोड़ 60 लाख रुपए देकर अपनी टीम में शामिल किया है. शार्दुल ने अभी सात मैचों में आठ विकेट लिए है और डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी कर कप्तान का दिल जीत लिया.
शार्दुल को मंगलवार शाम को ही इंग्लैंड दौरे पर वनडे टीम में शामिल किया गया है. इसके पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी वह भारतीय टीम का हिस्सा थे.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2jJ1cYW
No comments:
Post a Comment