रबींद्रनाथ टैगोर की कहानी काबुलीवाला पर आधारित है फिल्म बायस्कोपवाला. 25 मई को होगी रिलीज
नोबल पुरस्कार विजेता रबींद्रनाथ टैगोर ने 1892 में एक छोटी सी कहानी लिखी थी- काबुलीवाला. पांच साल की छोटी सी बच्ची और एक पश्तून व्यापारी की दोस्ती की इस कहानी को दुनिया भर में बहुत पसंद किया गया था. अब रबींद्रनाथ टैगोर की 157वीं जयंती पर ये कहानी एक नई और मॉर्डन फिल्म बनकर फिर सामने आ रही है. नाम है- बायस्कोपवाला. इस फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा, गीतांजलि थापा, टिस्का चोपड़ा, आदिल हुसैन और इकावली खन्ना मुख्य भूमिका में हैं.
फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा काबुलीवाला की तर्ज पर बायस्कोपवाला का रोल निभा रहे हैं. बायस्कोपवाला से मतलब है उस शख्स से जो सिनेमा की दुनिया दिखाता है. बीते जमाने में बायस्कोप के जरिये फिल्म देखी जाती थीं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसमें डैनी की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है.
फिल्म में डैनी डेन्जोंगपा काबुलीवाला की तर्ज पर बायस्कोपवाला का रोल निभा रहे हैं. बायस्कोपवाला से मतलब है उस शख्स से जो सिनेमा की दुनिया दिखाता है. बीते जमाने में बायस्कोप के जरिये फिल्म देखी जाती थीं. फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च हुआ है और इसमें डैनी की बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2rxd4lb
No comments:
Post a Comment