1/ 7
बॉलीवुड में इन दिनों जितनी चर्चा सितारों की है, उतनी ही उनके बच्चों की भी. अबराम, तैमूर और मीशा के बाद अब इस बच्चा ब्रिगेड में नाम जुड़ा है मेदिना का. मेदिना बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी की बेटी है. हाल ही में अदनान ने मेदिना का पहला जन्मदिन मनाया और उसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं. अदनान और उनकी पत्नी रोया सामी की बेटी मेदिना का जन्म पिछले साल 8 मई को जर्मनी में हुआ था. यही उसका पहला जन्मदिन भी मनाया गया. अदनान ने ट्विटर पर लिखा,जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी परी, शहजादी मेदिना..बाबा की जान
2/ 7
अदनान ने कहा- मुझे पता है कि ईश्वर वास्तव में मुझसे प्यार करता है जिसने मुझे एक परी जैसी बेटी का आशीर्वाद दिया. उसने मुझे खुश होने, जीवन का नया अर्थ, उसकी उदारता और सृजन की भव्यता को खोजने का सबसे बड़ा कारण दिया है
3/ 7
उन्होंने कहा, मेरी मेदिना अभी यह पढ़ने के लिए बहुत छोटी है, लेकिन एक दिन जब वह ऐसा करेगी तो उसे पता चलेगा कि जब से वह इस दुनिया में आई है, उन लम्हों को मैं आज फिर से महसूस कर रहा हूं. उसे यह भी पता चलेगा कि उसकी हंसी मेरे लिए ब्रह्माण्ड है. मैं इस दुनिया से जुड़ा हूं, लेकिन वह मेरी दुनिया है
4/ 7
बेटी के पहले जन्मदिन पर अदनान ने पत्नी रोया का भी शुक्रिया अदा करते हुए कहा, मेदिना को जन्म देकर आपने जो खुशी मुझे दी है उसके लिए मैं आपको धन्यवाद में आपका शुक्रिया नहीं दे सकता हूं
6/ 7
इससे पहले अदनान ने 1993 में अभिनेत्री जेबा से शादी की थी, जिससे एक बेटा अजान सामी खान हैं. तीन साल बाद इन दोनों का तलाक हो गया था. अदनान ने इसके बाद सबाह से भी शादी की थी.
from Latest News बॉलीवुड News18 हिंदी https://ift.tt/2G1dbKe
No comments:
Post a Comment