पटना [जेएनएन]। शादीशुदा प्रेमिका को उसके प्रेमी ने बुधवार को बुलाया और कार से नौबतपुर की ओर चल दिया। दोपहर दो बजे के करीब रास्ते में कार ड्राइव करने के दौरान वह प्रेमिका से साथ में भागने की जिद करने लगा। जब प्रेमिका ने मना किया तो उसने खुद को गोली मार ली।
घटना के बाद कार नौबतपुर थाना क्षेत्र के चिरौरा अजाद नगर के पास गड्ढे में पलट गई। ग्रामीणों ने दोनों को कार से निकाला और युवक को पास के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान फुलवारीशरीफ थानान्तर्गत कुरकुरी गांव निवासी कमलेश राय के बेटे सुजीत राय (20) के रूप में हुई है।
पांच साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग
सुजीत का परसा बाजार थाना क्षेत्र के शाहपुर की रहने वाली एक लड़की से पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे। यह बात जानने के बाद लड़की के घरवालों ने 27 अप्रैल को उसकी शादी किसी और लड़के से कर दी। दो दिन ससुराल में रहने के बाद लड़की मायके लौट आई।
सूत्रों के अनुसार सुजीत ने अपने नाम पर सिमकार्ड और मोबाइल सेट खरीदकर प्रेमिका को दिया था। सूत्र बताते हैं कि लड़की उसपर मोबाइल वापस लेने का दबाव बना रही थी। इसी सिलसिले में लड़की ने उसे मिलने के लिए बुलाया था। प्रेमिका के बुलाने पर वह अपनी कार लेकर परसा बाजार गया और वहां से दोनों साथ में कार से नौबतपुर की तरफ चल दिए।
शादी से किया इन्कार तो मार ली गोली
शादीशुदा प्रेमिका ने पुलिस को बताया कि सुजीत के पास पिस्तौल होने की जानकारी उसे नहीं थी। कार से जब कुछ दूरी तक दोनों आगे बढ़े तो सुजीत उसे पति को छोड़कर भागने की जिद करने लगा। जब महिला ने इन्कार किया तो दबाव बनाने के लिए सुजीत ने पिस्तौल कनपटी से सटा दी। इस बीच कहासुनी बढ़ गई और देखते ही देखते सुजीत ने पिस्टल का ट्रिगर दबा दिया। गोली लगते ही सुजीत के साथ से स्टेयरिंग छूट गए और गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में युवती को भी चोटें आई हैं।
कार से मिला पिलेट, पिस्तौल गायब
घटना की जानकारी मिलने पर फुलवारीशरीफ डीएसपी रामाकांत प्रसाद, नौबतपुर थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी और प्रशिक्षु आइपीएस लिपि सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंची। कार की तलाशी ली गई। अंदर से 7.65 बोर का पिलेट (गोली का अग्र भाग) और मैगजीन में भरे तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए लेकिन, घटना में प्रयुक्त पिस्टल गायब थी। कयास है कि भीड़ में शामिल किसी युवक ने पिस्टल चुरा ली।
पिता ने प्रेमिका पर लगाया हत्या का आरोप
सुजीत के पिता कमलेश राय की फ्लोर मिल है। उसके बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है। वह सबसे छोटा था। कमलेश ने सुजीत की प्रेमिका पर साजिश के तहत हत्या करने का आरोप लगाया है। प्रारंभिक अनुसंधान में पता चला है कि कार में केवल दो लोग ही थे। कार के शीशे भी बंद मिले। एफएसएल की टीम ने कार के अंदर से साक्ष्य एकत्र किए हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। एफएसएल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि सुजीत की मौत हत्या थी या आत्महत्या अथवा हादसा हुआ।
कई नई बातें सामने आई हैं, जिसके आधार पर जांच की जा रही है। विभिन्न पहलुओं पर अनुसंधान चल रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
- रामाकांत प्रसाद, डीएसपी।
By Ravi Ranjan