दिनभर एसी में रहने वालों को हो सकती हैं सेहत से जुड़ी ये बीमारियां.
गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी के साथ एक सुविधा जो लोगों को जरूरी लगती है, वो है घर या दफ्तर में एसी की मौजूदगी. इससे काम करने की क्षमता बढ़ जाती है. एसी के बिना नहीं रह सकने वालों के पास यही तर्क होता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एसी का आपकी सेहत पर खराब असर होता है. दिनभर एसी के सामने रहने वालों को इंफेक्शन की आशंका ज्यादा रहती है. हम आपको बता रहे हैं, सेहत से जुड़ी ऐसी समस्याएं जो एसी की देन होती हैं.
विशेषज्ञों का कहना है कि एसी की वजह से सांस की परेशानी हो जाती है. एसी में रहने पर कमरा बंद रहता है और ताजी हवा नहीं मिल पाती. उसी कमरे में कोई सांस की बीमारी से ग्रस्त मरीज भी हो तो उसी हवा में सांस लेना आपको भी बीमारी दे सकता है.
लगातार दिनभर एसी के सामने रहने से थकान की समस्या बहुत कॉमन है. ये ऑक्सीजन की कमी से होती है. आप भी इस लक्षण पर गौर करें और ऐसा लगते ही तुरंत अपनी रुटीन में बदलाव करें.
मौसम में बदलाव के दौरान एसी में रहना काफी खतरनाक हो सकता है. इससे फ्लू, कोल्ड, कफ जैसी दिक्कतें होती हैं क्योंकि ताजी हवा नहीं मिल पाती है.
एसी में रहने वाले लोगों के लिए सबसे कॉमन बीमारी है आंखों में सूखापन. इससे आंखें ड्राई रहने लगती हैं और इनमें खुजली होती है. आंखों की यह समस्या लापरवाही से गंभीर रूप भी ले सकती है.
एसी की समय-समय पर सर्विसिंग करानी जरूरी है. इसकी सही समय पर सर्विसिंग न हो तो धूल के कण हवा के साथ हमारी सांस में जाते हैं और इससे एलर्जी की समस्या हो जाती है.
विशेषज्ञों का कहना है कि एसी की वजह से सांस की परेशानी हो जाती है. एसी में रहने पर कमरा बंद रहता है और ताजी हवा नहीं मिल पाती. उसी कमरे में कोई सांस की बीमारी से ग्रस्त मरीज भी हो तो उसी हवा में सांस लेना आपको भी बीमारी दे सकता है.
लगातार दिनभर एसी के सामने रहने से थकान की समस्या बहुत कॉमन है. ये ऑक्सीजन की कमी से होती है. आप भी इस लक्षण पर गौर करें और ऐसा लगते ही तुरंत अपनी रुटीन में बदलाव करें.
मौसम में बदलाव के दौरान एसी में रहना काफी खतरनाक हो सकता है. इससे फ्लू, कोल्ड, कफ जैसी दिक्कतें होती हैं क्योंकि ताजी हवा नहीं मिल पाती है.
एसी में रहने वाले लोगों के लिए सबसे कॉमन बीमारी है आंखों में सूखापन. इससे आंखें ड्राई रहने लगती हैं और इनमें खुजली होती है. आंखों की यह समस्या लापरवाही से गंभीर रूप भी ले सकती है.
एसी की समय-समय पर सर्विसिंग करानी जरूरी है. इसकी सही समय पर सर्विसिंग न हो तो धूल के कण हवा के साथ हमारी सांस में जाते हैं और इससे एलर्जी की समस्या हो जाती है.
from Latest News वेलनेस News18 हिंदी https://ift.tt/2wm3rKW
No comments:
Post a Comment